बैंक और एटीएम में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे और ट्रेंड गार्ड नहीं

यूटिलिटी

रामगढ़ : रामगढ़ जिले में चोरी और छिनतई की बढ़ती वारदातों को खत्म करना है तो सभी प्रतिष्ठानों में हाई क्वालिटी के पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे होने चाहिए. ताकि अपराधियों के साथ-साथ उस गाड़ी की भी पहचान हो सके, जिससे वह फरार होते हैं. लेकिन रामगढ़ में जितने भी बैंक और एटीएम मौजूद हैं, वहां ना तो पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और ना ही उनकी क्वालिटी उतनी बेहतर है.

इस मुद्दे को अब रामगढ़ जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. एक तरफ रामगढ़ एसपी अजय कुमार के जरिये सभी प्रतिष्ठानों को चिट्ठी लिखकर पर्याप्त मात्रा में एचडी सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश जारी किया है. दूसरी तरफ रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने भी बीएनएसएस की धारा 163 के तहत निर्देश जारी कर दिया है. इन दोनों अधिकारियों के निर्देशों के आलोक में रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने भी एक पत्र सभी बैंक प्रबंधक, बैंक के एटीएम प्रबंधक, ज्वलेरी शॉप मालिक, पेट्रोल पंप मालिक, होटल संचालक, रेस्टोरेंट संचालक, सिनेमा हॉल संचालक, शराब दुकान संचालक, फ्लैट, हाउसिंग सोसाईटी, पेड पार्किंग मालिक, निजी संचालित अस्पताल संचालक, अस्पताल प्रबंधक, मॉल प्रबंधक, दवा दुकान मालिक को जारी किया है.

रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बैंक, एटीएम, ज्वेलरी शॉप, पेट्रोल पम्प, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल, शराब की दुकानें, मल्टी स्टोरी फ्लैट, हाउसिंग सोसाईटी, बस स्टैण्ड, पेड पार्किंग, निजी संचालित अस्पताल, मॉल्स, दवा दुकान पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते अपराधियों को चिन्हित करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है एवं जन सुरक्षा में भी समस्या उत्पन्न होती है.

प्रभारी ने बुधवार को कहा कि प्रतिष्ठान में बेहतर क्वालिटी का कैमरा पर्याप्त संख्या में प्रतिष्ठान के अंदर तथा कम से कम पांच कैमरा बाहर सड़क एवं पार्किंग की जगह में होना ही चाहिए. जिसमें वाहन का रजिस्ट्रेशन नम्बर रीड हो सके. उन्होंने बताया कि बैंक और एटीएम में ट्रेंड सुरक्षा गार्ड को भी नहीं रखा गया है. इस वजह से अपराधी बेधड़क वहां आते हैं और घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं. जितने भी अपराध हुए हैं वहां बैंक और एटीएम के सुरक्षा गार्ड किसी भी तरह का एक्शन लेते हुए नहीं पाए गए हैं. वह सिर्फ वहां दिखावे के लिए मौजूद रहते हैं. इसलिए उन प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया गया है कि वह प्रशिक्षित सुरक्षा गार्ड को ही तैनात करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *