![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/463200915_418911557912330_5528548670946941849_n.jpg?_nc_cat=111&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=qGWZ3VhMSiIQ7kNvgHvEwdC&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=ASCzxXe1vuYXic8K4Rcq48E&oh=00_AYCzUDENAge0BuHojgJvMjkUBxstPlg9Q8Sj0p_qeucp3Q&oe=671439CB)
हजारीबाग : वित्तीय वर्ष 2024-25 के राजस्व संग्रहण के लिए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय कक्ष में प्रमंडलस्तरीय समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को की गई. बैठक की अध्यक्षता उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने की. आयुक्त ने राज्य सरकार के द्वारा जिलावार निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अध्ययन राजस्व वसूली की जिलावार समीक्षा की.
समीक्षा के दौरान उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आने वाले किसी भी जिला परिवहन कार्यालय की राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुरूप नहीं पाई गई. इसके अनुरूप आयुक्त ने निर्धारित राजस्व की प्राप्ति के लिए अतिरिक्त कार्य योजना बनाई जाने की आवश्यकता महसूस करते हुए सभी अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करने का निर्देश दिया गया. आयुक्त ने विशेषकर खनन क्षेत्र में नागालैंड के निबंधित वाहनों का प्रयोग, निजी वाहनों के व्यावसायिक उपयोग, स्कूल में प्रयुक्त किये जा रहे वाहनों का परमिट प्राप्त नहीं किया जाना, अधिकृत सेकंड हैंड कार विक्रेताओं के द्वारा वाहनों के निबंधन में पहुंचाई जा रही राजस्व क्षति आदि जैसे अन्य संबंधित मामलों एवं बिंदुओं पर सघन जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया.
बैठक में विजय कुमार, उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार, हजारीबाग, बैधनाथ कामती, जिला परिवहन पदाधिकारी, हजारीबाग, शैलेश प्रियदर्शी, जिला परिवहन पदाधिकारी, गिरिडीह, मनीषा वत्स, जिला परिवहन पदाधिकारी, रामगढ़, इंद्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, चतरा, बीजय कुमार सोनी, जिला परिवहन पदाधिकारी, कोडरमा, एवं वंदना सेजवलकर, जिला परिवहन पदाधिकारी, बोकारो आदि उपस्थित थे.