गढ़वा : गढ़वा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने साेमवार काे नामांकन पत्र दाखिल किया.
नामांकन दाखिल करने के लिए वह मोटरसाइकिल से निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार के कार्यालय में पहुंचे. यहां उन्होंने दो सेटों में नामांकन पत्र जमा किया. निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन पत्र लिया और उन्हें शपथ दिलाई. उनके साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के चार लोग मौजूद थे. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा के प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया.
नामांकन के बाद मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र की जो सेवा की है, जो विकास किया है उसको देखते हुए जनता उन्हें फिर से जीता कर यहां से भेजेगी. उन्हें जनता पर भरोसा है. राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी.