रांची : कोई भूखा न सोए अभियान के तहत आज रिम्स परिसर के रोटी बैंक रांची के सेवा केंद्र के माध्यम से सेंट्रल एकेडमी स्कूल के द्वारा 300 जरूरत मंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया.
रोटी बैंक से 365 दिन सेवा में : आशुतोष द्विवेदी
इस अवसर समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि रोटी बैंक रांची के द्वारा साल के 365 दिन रात्रि 08 बजे 300 जरूरतमंदो को भोजन कराया जाता है. इसी उद्देश्य से सेंट्रल एकेडमी स्कूल की ओर से 300 लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया.
स्कूल के निदेशक एचएस चतुर्वेदी रहे मुख्य अतिथि
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेंट्रल एकेडमी स्कूल के निदेशक एचएस चतुर्वेदी, राहुल रत्न सचिव, प्राचार्य सुतापा भट्टाचार्य, सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य ए के रॉय, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, रोटी बैंक रांची के संचालक विजय पाठक, गंगा यात्री पीयूष पाठक, पंकज साहू समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रावणी मजूमदार, मीनाक्षी सिंह, अनामिका मिश्रा, सुनीता प्रिया सरकार, नम्रता राज, सीमा परिधा, सीमा सहाय, प्रियंका शर्मा, सीमा सिंह, मिनी लकड़ा, काजल सिंह, ममता कुमारी, सुभाष सिंह, कुणाल मुखर्जी, आलोक सिंह, जॉली गोस्वामी, विकास, पल्लवी, संतोष, अंकिता, आमिर, राखी आदि कई उपस्थित थे.