राजनीति में कोई कभी नहीं होता रिटायर, कार्यकर्ता बन करूंगा पार्टी के निर्देशों का पालन : रघुवर दास

यूटिलिटी

उड़ीसा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देने के बाद फिर से झारखंड की सक्रिय राजनीति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर जोरदार एंट्री करने वाले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे. चतरा आगमन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता रघुवर दास का इटखोरी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद रघुवर दास ने ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में मत्था टेका.

मौके पर उन्होंने कहा की मैं जगत-जननी मां भद्रकाली माता से आशीर्वाद लेने आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं कुछ दिनों के लिए भगवान जगन्नाथ की धरती उड़ीसा, वहां के लोगों की सेवा करने गया था. मैं खुश हूं कि मैं अपने जन्म भूमि और कर्मभूमि झारखंड के लोगों की सेवा करने फिर से आया हूं. बिना मां का आशीर्वाद और शक्ति लिए कोई भी कार्य पूर्ण नहीं होता. मैंने मां से शक्ति मांगी है.  मैंने मां से कहा है कि झारखंड की गोद में जो भी गरीबी पलती है उस गरीबी को दूर करने कि मां मुझे शक्ति दे.

वहीं झामुमों द्वारा रघुवर दस के भाजपा की सदस्यता पुनः ग्रहण कर राज्य की सक्रिय राजनीति में एंट्री पर रिटायर नेता की वापसी के बयानों पर उन्होंने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राजनीति में कोई ना तो टायर्ड होता है और ना ही रिटायर्ड. मैं कार्यकर्ता के रूप में पार्टी और राज्य के लोगों की सेवा करने की सोच के साथ लौटा हूं. पार्टी जो जिम्मेवारी देगी मैं उसे सहजता से स्वीकार कर जनहित में संगठन के निर्देशों का पालन करूंगा.

इस मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह, सिमरिया विधायक उज्ज्वल दास और एनडीए घटक दल में शामिल लोजपा(रा) के चतरा विधायक जनार्दन पासवान समेत पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *