Sushil Modi

भारत यात्रा के लिए करोड़ों के जेट प्लेन का इंतजार कर रहे नीतीश : सुशील मोदी

बिहार

पटना : पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार विरोध के डर से अपनी यात्रा के दौरान कोई सभा नहीं करने वाले हैं. वे जनता से दूर रहकर केवल बंद कमरों में अफसरों से बात करेंगे.

विमान बिहार जैसे गरीब राज्य के पैसे से खरीदा जाना है

मोदी ने आज कहा कि वे विधानसभा के बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलने के लिए 300 करोड़ रुपये के 12-सीटर जेट विमान का इंतजार कर रहे हैं. यह विमान बिहार जैसे गरीब राज्य के पैसे से खरीदा जाना है. जब नीतीश कुमार को कोई नेता मान ही नहीं रहा है, कोई राज्य उन्हें बुला नहीं रहा है, तब वे जेट विमान से जाएंगे कहां?

कोई नहीं मान रहा नेता,  फिर यात्रा पर क्यों जाना चाहते हैं?

उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तेलंगाना में केसीआर न नीतीश कुमार को नेता मान रहे हैं और न वे इन क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों को एक साथ ला सके. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने को तैयार नहीं हुए. जब नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम फ्लॉप हो चुकी है, तब वे देशभर की यात्रा पर क्यों जाना चाहते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *