रांची : रांची पहुंची नीति आयोग की टीम ने बैठक कर राज्य में चल रही योजनाओं की जानकारी ली. अद्यतन स्थिति पर बात की गयी. इस दौरान सीएम हेमंत भी उपस्थित रहे. उन्होंने टीम के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि योजना मद की राशि समय पर नहीं मिलने से राज्य में विकास कार्य बाधित होता है. राशि समय पर मिले, तो विकास हर ओर दिखेगा.
कोयला रायल्टी व अन्य मद की हिस्सेदारी मांगी
सीएम ने नीति आयोग की टीम के समक्ष अपनी बात रखते हुए कोयला में मिलनेवाली रायल्टी व योजना मद की राशि की मांग की. कहा कि राशि समय पर नहीं मिलने से योजना प्रभावित होती है. काम ग्राउंड लेवल तक पहुंचाने में परेशानी होती है. लोग लाभ से वंचित रह जाते हैं. विकास को गति देने के लिए राशि आवश्यक है.
केंद्र सभी राज्यों को एक नजर से देखे
सीएम ने टीम से कहा कि केंद्र सरकार को सभी राज्यों के प्रति एक व्यवहार, एक नजर होना चाहिए. टीम सभी राज्यों में जाती है, बैठकें करती है, लेकिन दिये गये सुझाव पर कोई अमल नहीं होता, जिसके कारण राज्य में विकास कार्य बाधित होता है. बैठक में मुख्य सचिव समेत सभी विभागों के सचिव व अन्य अधिकारी मौजूद रहे.