रांची : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भाजपा के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हुए हमले से संबंधित मामले में बुधवार को आठ नक्सलियों के घरों की तलाशी ली. एनआइए के अधिकारियों के मुताबिक सभी आरोपियों के भाकपा माओवादी से कनेक्शन मिले हैं.
तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
एनआइए (NIA) के मुताबिक तलाशी के दौरान उनके घरों से भाकपा (माओवादी) के कई पोस्टर, अवैध कोल्हान राज्य से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं. एनआइए ने इन्हें माओवादी का सक्रिय सदस्य माना है.
खेलकूद समारोह में पूर्व विधायक पर हुआ था हमला
झीलरुआं मैदान में चार जनवरी 2022 की शाम आयोजित खेलकूद समारोह में शामिल पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. उन्होंने भीड़ में शामिल होकर अपनी जान बचायी थी. नक्सलियों ने मैदान में मौजूद पूर्व विधायक के तीनों अंगरक्षकों को घेर लिया था.
अंगरक्षकों से हथियार भी लूट लिए थे
पूर्व विधायक के अंगरक्षक नक्सलियों से उलझ गए, लेकिन उनकी संख्या अधिक थी, जिससे वे हथियार लूटने में सफल रहे. नक्सलियों ने दो अंगरक्षकों शंकर नायक और ठाकुर हेम्ब्रम की हत्या कर दी थी. एक अंगरक्षक ने घायल अवस्था में भागकर अपनी जान बचायी थी.
एनआइए ने इनामी मिसिर बेसरा समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की थी
एनआइए (NIA) ने रांची शाखा में मिसिर बेसरा (एक करोड़ का इनामी), रघु, अश्विन, चंदन, मोछू, सुशांत, सागेन, कांडे होनहागा और सोनाराम होनहागा के विरुद्ध जुलाई महीने में प्राथमिकी दर्ज की थी. सभी आरोपी पश्चिम सिंहभूम के गोइलकेरा के हैं.
नायक पर हमले की योजना सुनियोजित थी
झारखंड पुलिस के अनुसंधान में इस बात का खुलासा हो चुका है कि पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले की योजना सुनियोजित थी. नक्सलियों का उद्देश्य पूर्व विधायक के अंगरक्षकों के हथियार लूटना था, जिसमें वे सफल हो गए. अंगरक्षकों ने विरोध कर दिया तो नक्सलियों ने दो अंगरक्षकों की हत्या कर दी थी.