सरायकेला-खरसावां: दलाईकेला गांव में नाले में डूबने से चार युवकों की दर्दनाक मौत
Seraikela-Kharsawan, 27 जुलाई — जिले के खरसावां प्रखंड अंतर्गत दलाईकेला गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें चार युवकों की नाले में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब 10 बजे दलाईकेला और जोजोडीह गांव के बीच हुआ।
🧑🤝🧑 मृतकों की पहचान
डूबकर जान गंवाने वाले चारों युवक दलाईकेला गांव के रहने वाले थे:
- सिद्धेश्वर मंडल (17 वर्ष)
- हरिबास मंडल (20 वर्ष)
- मनोज साहू (20 वर्ष)
- सुनील साहू (16 वर्ष)
🌊 बारिश से बढ़ा जलस्तर बना हादसे की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, हाल की भारी बारिश के कारण नाले में जलस्तर अत्यधिक बढ़ गया था, जिसका अंदाज़ा युवकों को नहीं था। नहाने के दौरान सभी युवक पानी के तेज बहाव में फंस गए।
🚑 अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
हादसे के बाद ग्रामीणों ने उन्हें कुछ दूरी पर अचेत अवस्था में पाया और तुरंत खरसावां के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
🕵️ प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही खरसावां बीडीओ प्रधान माझी और थाना प्रभारी गौरव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है।
😢 गांव में मातम
इस हादसे के बाद पूरे दलाईकेला गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।
