56.62 लाख महिलाओं के खाते में सम्मान राशि: सीएम हेमंत सोरेन ने ट्रांसफर किए 11415.44 करोड़ रुपए

यूटिलिटी

सीएम हेमंत सोरेन ने महिलाओं को दी सम्मान राशि

रांची. बहुचर्चित मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी राशि 2500 रुपए राज्य के 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा गया. नामकुम के खोजा टोली स्थित आर्मी ग्राउंड ऐतिहासिक समारोह का गवाह बना.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लाभुकों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए. कार्यक्रम में सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. इस कार्यक्रम में पूरा हेमंत सोरेन कैबिनेट मंच पर मौजूद रहा.

गिरिडीह से सबसे अधिक लाभुकः

इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य भर के लाभुकों के बीच 11415.44 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. इस क्रम में कोल्हान के लिए 173.38 करोड़, संथाल प्रमंडल के लिए 320.97 करोड़, पलामू प्रमंडल के लिए 190.01 करोड़, दक्षिणी छोटानागपुर के लिए 230.35 करोड़ और उत्तरी छोटानागपुर के लिए 500.81 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए.

वित्त मंत्री ने बताया योजना का लाभः

कार्यक्रम की शुरुआत में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने योजना के लाभ से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि इस मंईयां योजना से राज्य की महिलाएं सशक्त होंगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के मुंह में केवल राम है. भाजपा सरकार ने राज्य में जेंडर बजट लागू किया था. उसके लिए छह हजार करोड़ निर्धारित किए गए थे. भाजपा बताएगी कि उस पैसे का क्या हुआ. उन्होंने भाजपा सरकार के समय में कामकाजी महिलाओं के लिए जिलों में बनाए जाने वाले छात्रावास को लेकर भी सवाल उठाए.

मंईयां सम्मान योजना के लिए पैसे की कमी नहीः

वित्त विभाग के प्रधान सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि झारखंड में 1 लाख 28 हजार करोड़ का बजट है. जिसमें 48 हजार करोड़ का स्थापना बजट है. ऐसे में राज्य सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है. उन्होंने बताया कि मंईयां सम्मान योजना के तहत आनेवाली बजट की स्थिति काफी अच्छी है. 80 हजार करोड़ के स्कीम बजट में से 15 हजार करोड़ राशि मंईयां सम्मान योजना को दी जा रही है.

स्कीम के लिए अब भी सरकार के पास 65 हजार करोड़ रुपए मौजूद है. भारत सरकार भी इस बात को लेकर प्रयासरत है कि राज्य का राजस्व कैसे बढ़े. उम्मीद है कि आने वाले वित्तीय वर्ष में झारखंड का राजस्व 10 से 15 हजार करोड रुपए बढ़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *