Home

रांची: सिरमटोली से स्कूली छात्रा का अपहरण, 6 घंटे में केस सुलझा, चार आरोपी गिरफ्तार

रांची, 30 जुलाई । राजधानी के सबसे व्यस्तम इलाकों में से एक सिरमटोली चौक से एक स्कूली छात्रा के अपहरण मामले में रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 6 घंटे में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई हुंडई कार और हथियार भी बरामद किए हैं। सभी आरोपी रांची निवासी बताए जा रहे हैं।


🕵️‍♀️ 2 घंटे में सकुशल बरामद हुई छात्रा

बुधवार की सुबह सिरमटोली चौक से अगवा की गई स्कूली छात्रा को महज दो घंटे में रामगढ़ जिले के कुज्जू इलाके से सकुशल बरामद कर लिया गया।
रांची पुलिस की सतर्कता और दबिश के चलते रामगढ़ पुलिस को समय पर अलर्ट मिला, जिसके बाद अपराधियों का पीछा कर छात्रा को छुड़ा लिया गया।


🚗 कैसे हुआ था अपहरण? — मास्क, गोलीबारी और भागने की साजिश

  • छात्रा रोज की तरह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी।
  • सिरमटोली चौक के पास पीछे से हुंडई कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी
  • कार से चेहरे पर मास्क लगाए दो अपराधी निकले और 2-3 राउंड फायरिंग की।
  • इसके बाद वे बच्ची को जबरन कार में बैठाकर सुझाता चौक की ओर फरार हो गए।

🔍 फर्जी नंबर प्लेट से बनी साजिश की परतें

पुलिस के अनुसार जिस कार का इस्तेमाल अपहरण में हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH01 FU 6874 था, जो गोपाल सिंह नामक व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है।
लेकिन दिलचस्प बात यह है कि यह नंबर बाइक के रजिस्ट्रेशन पर दर्ज है (110 सीसी)। इससे स्पष्ट है कि अपराधियों ने जानबूझकर बाइक के नंबर को गाड़ी में इस्तेमाल कर साजिश के तहत पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *