प्रखंड–स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में 280 छात्र हुए सम्मानित
रांची, 12 जुलाई — चान्हो प्रखंड कार्यालय परिसर, रांची में शनिवार को आयोजित बिहार रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 280 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
👩🎓 सम्मान की मुख्य बातें:
- मैट्रिक और इंटरमीडिएट में प्रखंड टॉपर, स्कूल टॉपर और उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र‑छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
- ब्लाइंड स्कूल की छात्राएं भी इस सम्मान में शामिल रहीं, जिन्होंने अपनी बेहतरीन उपलब्धियों से सभी को प्रभावित किया।
🎤 मुख्य अतिथि और प्रेरक वक्तव्य
समारोह की शोभा बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की उपस्थित थे:
- शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा: “यह सम्मान छात्रों के लिए आत्मविश्वास की पहली सीढ़ी है। पहले यह आयोजन केवल शहरों में होता था, लेकिन 2005 से ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान मिलने लगी।”
- बंधु तिर्की ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा: “यह समय सूचना तकनीक का है, जिसका सदुपयोग कर युवा अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। आज के छात्र कल शिक्षक, डॉक्टर, इंजीनियर और प्रशासनिक अधिकारी बनेंगे।”
🏆 प्रमुख टॉपर छात्र
- मैट्रिक (प्रखंड टॉपर): बबली भगत
- इंटर (कला): श्रवण कुमार
- कॉमर्स: सोहेब अंसारी
- विज्ञान: सकलेन इमरान
इनके अलावा प्रमुख छात्रों में मोहम्मद इस्तियाक, शिव उरांव, यास्मीन, दिलीप सिंह, महादेव उरांव, एतवा उरांव, प्रियंका उरांव आदि शामिल थे।
