हिंदू नेता की गिरफ्तारी पर भाजपा का आक्रोश, सांसद मनीष जायसवाल बोले— सरकार राष्ट्रविरोधी ताकतों को दे रही संरक्षण
रामगढ़, 27 जुलाई 2025 — रामगढ़ जिले के भुरकुंडा से हिंदू नेता राजेश सिन्हा की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। रविवार शाम सांसद मनीष जायसवाल रामगढ़ पहुंचे और राज्य सरकार पर राष्ट्रविरोधी तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि राजेश सिन्हा ने एक आदिवासी महिला के यौन शोषण के आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था, जो पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी आफताब अंसारी थाने से भाग गया और बाद में दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। इसके बावजूद, सत्ता में शामिल नेताओं के दबाव में निर्दोष हिंदू नेता को साजिशन फंसाया गया।
भाजपा ने रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई की कड़ी भर्त्सना की और एसपी को ज्ञापन सौंपकर राजेश सिन्हा को न्याय देने की मांग की।
“अगर अपराध रोकना अपराध है, तो हम ये रोज करेंगे” — मनीष जायसवाल
सांसद ने कांग्रेस नेताओं द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर की गई टिप्पणी का करारा जवाब देते हुए कहा, “एक आदिवासी महिला को न्याय दिलाने की मांग करना अगर अपराध है, तो ऐसे अपराध हम हर दिन करेंगे।” उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ आवाज उठाना ही हमारा धर्म और कर्तव्य है।
पुलिस पर सांप्रदायिक रंग देने का आरोप
मनीष जायसवाल ने आरोप लगाया कि रामगढ़ पुलिस ने एक आपराधिक मामले को सांप्रदायिक रंग देने का काम किया है। पीड़िता ने शमीम अंसारी और आफताब अंसारी पर यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था। आफताब की मौत के बाद शमीम अंसारी की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है, जबकि उस पर पूर्व में भी कई गंभीर आरोप लग चुके हैं।
इस मौके पर मौजूद रहे भाजपा नेता:
बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, रणंजय कुमार, रंजीत पांडे, राजीव जायसवाल, शीतल सिंह, राजू चतुर्वेदी, रंजन फौजी, धनंजय कुमार पुटुस, सरदार अनमोल सिंह, विजय जायसवाल, सूर्यवंश श्रीवास्तव सहित अन्य नेता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
