लोहरदगा में लेवी वसूली करने पहुंचे दो पीएलएफआई उग्रवादी गिरफ्तार
लोहरदगा, 26 जुलाई । राज्य संपोषित योजना के तहत मदरसा चौक से ऐडादोन तक चल रहे सड़क मजबूतीकरण कार्य में लगे संवेदक से लेवी वसूली करने पहुंचे पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली गांव निवासी रूपेश मुंडा और चान्हो थाना क्षेत्र के चामा रमदगा गांव निवासी भरत कुमार साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से नकद 15 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन, और एक बाइक जब्त की है।
कुड़ू थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान किस्को अंचल के एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया कि उग्रवादी सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मियों से पीएलएफआई के नाम पर लगातार पांच लाख रुपये की लेवी मांग रहे थे। भुगतान नहीं करने पर मशीनों को आग लगाने और जानमाल की क्षति पहुंचाने की धमकी दी जा रही थी।
शनिवार को जब दोनों आरोपी बाइक से मदरसा चौक पहुंचे, तो पहले से सतर्क पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अपराध और उग्रवाद मुक्त अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उग्रवादियों को शरण या सहयोग देने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी रूपेश मुंडा पर पहले से हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट, लेवी मांगने और आगजनी से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस लेवी वसूली के पीछे और किन-किन उग्रवादियों का हाथ है।
