साहिबगंज में पंचायत सचिव घूस लेते गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई
रांची/साहिबगंज, 25 जुलाई : झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की मुहिम जारी है। गुरुवार को साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड अंतर्गत बरमसिया पंचायत में ACB दुमका टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3,500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
शिकायत के बाद रची गई थी योजना
ACB को एक लिखित शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया था कि पंचायत सचिव प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की स्वीकृति दिलाने के बदले 3,500 रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जांच में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद ACB टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को घूस लेते हुए पकड़ लिया।
रंगेहाथ गिरफ्तारी के बाद दुमका रवाना
गुरुवार को बरहेट पंचायत कार्यालय में जब सचिव संतोष कुमार घूस ले रहा था, तभी ACB की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए दुमका ले जाया गया।
यह कार्रवाई झारखंड में स्थानीय स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करती है और ACB की सजगता को भी दिखाती है।
