रांची पहुंचे झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान, कल लेंगे शपथ
रांची, 22 जुलाई — झारखंड हाई कोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) जस्टिस तरलोक सिंह चौहान मंगलवार को विमान द्वारा रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड हाई कोर्ट के अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
23 जुलाई को लेंगे शपथ
राजभवन में 23 जुलाई सुबह 10 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है, जिसमें झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार जस्टिस चौहान को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर जस्टिस चौहान के लगभग 50 से 60 परिजन रांची पहुंच चुके हैं। सभी के ठहरने की व्यवस्था अलग-अलग होटलों और स्टेट गेस्ट हाउस में की गई है।
कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान?
जस्टिस चौहान हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में सेवा दे चुके हैं, जहां वे चीफ जस्टिस के बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने 1989 में हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में बतौर एडवोकेट नामांकन कराया और 2014 में हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए। उसी वर्ष वे स्थायी न्यायाधीश बनाए गए।
अभी तक कौन संभाल रहे थे जिम्मेदारी?
गौरतलब है कि फिलहाल झारखंड हाई कोर्ट में जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Acting Chief Justice) के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव के त्रिपुरा स्थानांतरण के बाद संभाली थी।
