कोडरमा : स्थानीय विधायक और झारखंड की पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने अपने परिजनों और समर्थकों के साथ संगम में डुबकी लगाई. विधायक डॉ नीरा यादव सोमवार को प्रयागराज पहुंचीं. वे महामंडलेश्वर बाबा सुखदेव दास के शिविर पहुंचने पर कई लोगों ने उनका स्वागत किया. संगम में डुबकी लगाने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया और मां गंगा की पूजा आराधना की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ दिव्य है और यूपी सरकार की व्यवस्था भी अद्भुत है. लाखों करोड़ों की भीड़ के बाद भी निरंतर साफ सफाई तो वहीं लोगों को कोई परेशानी नहीं.
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आकर और संगम में डुबकी लगाकर धन्य महसूस कर रही हूं. पवित्र गंगा जल में सदियों से साधु, संत और महात्मा आते रहे हैं. महाकुंभ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस जुटान में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने का मौका मिला. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा मौका जीवन में कभी कभी ही मिलता है, सभी सनातनियों को महाकुंभ में पवित्र संगम स्नान करना चाहिए.
विधायक के साथ उनके पति विजय यादव, पुत्र हर्षित कृष्ण के अलावा रमेश प्रसाद यादव, संजीव समीर, धर्मेंद्र कुमार बंशी, बिनोद कुमार मुन्ना, महेंद्र यादव, उमा देवी, सुशीला देवी, रूपा देवी, मधु कुमारी, ललिता देवी, कविता देवी, नरेंद्र सिंह, संजय सिंह, उत्तम कुमार, रंजन कुमार, राजू चौधरी, नीलेश उर्फ निक्कू आदि ने भी पवित्र संगम में डुबकी लगाई. यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंगलवार को विधायक की ओर से दी गई.