मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 131 छात्राओं को साइकिल और 15 लाभुकों को अबुआ आवास की चाबी सौंपी
रांची, 26 जुलाई — झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को मांडर प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कई योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच सामग्री और सहायता राशि वितरित की।
🎁 इन योजनाओं के तहत मिला लाभ:
- 131 छात्राओं को साइकिल (कल्याण विभाग द्वारा)
- 15 लाभुकों को अबुआ आवास योजना की चाबी
- सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्र वितरण
- आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से:
- सड़क दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को ₹1 लाख
- पानी में डूबने या सर्पदंश से मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख का चेक
👩🎓 छात्राओं में खुशी की लहर
साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता साफ दिखी। अब उन्हें स्कूल जाने के लिए लंबे रास्ते तय करने में आसानी होगी।
🗣️ मंत्री का संदेश
मंत्री तिर्की ने कहा कि मांडर की जनता के आशीर्वाद से ही वह राजनीति में इस मुकाम तक पहुंची हैं। उन्होंने कहा:
“गठबंधन सरकार हर वर्ग के लिए योजनाएं चला रही है। आम जनता को जागरूक होकर बिचौलियों से बचना होगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी योजना का लाभ केवल एस्क्रो एकाउंट के जरिए अंशदान भुगतान के बाद ही मिलेगा। किसी को व्यक्तिगत रूप से पैसा न दें।
👥 प्रमुख उपस्थित लोग:
कार्यक्रम में अंचलाधिकारी चंचला, प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव, प्रमुख फिलीप सहाय एक्का, अमानत अंसारी, नसीम अंसारी, जमील मल्लिक, सेराफिना मिंज, सरिता तबारक खान सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
