रांची

हजारीबाग में लघु उद्योग भारती की 11वीं यूनिट का गठन

रांची, 30 जुलाई । लघु उद्योग भारती, झारखंड के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने हजारीबाग में संगठन की 11वीं यूनिट का गठन किया। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र के एमएसएमई उद्यमियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी समस्याएं और सुझाव साझा कर सकें।

गठन समारोह के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष विजय मेवाड़ और महामंत्री बिनोद कुमार अग्रवाल ने उद्यमियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह यूनिट हजारीबाग के लघु उद्योगों को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाएगी। इस अवसर पर नौ एमएसएमई इकाइयों के उद्यमियों ने संगठन की सदस्यता ली।

प्रांतीय महामंत्री अग्रवाल ने जानकारी दी कि हजारीबाग यूनिट, झारखंड में लघु उद्योग भारती की 11वीं इकाई है। इससे संगठन को मजबूती मिलेगी और स्थानीय उद्यमियों को अपनी बात रखने के लिए प्रभावशाली मंच प्राप्त होगा।

समारोह में प्रांतीय सह सचिव प्रकाश हेतमसरिया, अजय दधीच, नीतू सिंह, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश पांडेय, प्रवीण झा (रामगढ़), विनीश कुमार, रुपेश अग्रवाल, राजेश जैन, अभय जैन, त्रिलोक मुनका, अभय झा, आयुष झा, सुनील अग्रवाल, सुधीर कुमार, अभिरुप सिन्हा, विकास सिंह, श्रवण बरनवाल और विजय मेहता समेत कई गणमान्य उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *