झारखंड में निवेश और विकास योजनाओं को बढ़ावा देने दिल्ली में उद्योग सचिव की उच्चस्तरीय बैठकें
रांची, झारखंड – राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर झारखंड में औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य अवसंरचना, और कौशल निर्माण को गति देने के लिए उद्योग सचिव अरवा राजकमल और ज़ियाडा (JIADA) के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन ने शनिवार को नई दिल्ली में कई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कीं।
🤝 JICA से रणनीतिक सहयोग की बात
झारखंड प्रतिनिधिमंडल ने जापानी अंतरराष्ट्रीय सहयोग एजेंसी (JICA) इंडिया की अपर मुख्य विकास विशेषज्ञ अदिति पुरी से मुलाकात की। बैठक में JICA ने झारखंड में चल रही विकास योजनाओं की सराहना की और औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल डेवेलपमेंट में सहयोग की गहरी रुचि दिखाई।
🇯🇵 JETRO से झारखंड को जोड़ने का आश्वासन
जापान एक्सटर्नल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JETRO) इंडिया के मुख्य महानिदेशक सुजुकी ताकाशी से मुलाकात में JETRO ने झारखंड को जापानी निवेशकों से जोड़ने और नए निवेश अवसरों के लिए आउटरीच प्रोग्राम्स चलाने पर सहमति दी।
💡 NEC के साथ डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर साझेदारी
नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में NEC कॉर्पोरेशन के कॉरपोरेट स्ट्रेटेजी प्रमुख रयोहेई आइबा से भी बैठक हुई। इसमें IT solutions, रेयर अर्थ मिनरल्स की माइनिंग, और जापानी भाषा अकादमी की स्थापना जैसे विषयों पर चर्चा हुई। NEC ने झारखंड की डिजिटल परिवर्तन यात्रा में साझेदारी की इच्छा जताई।
