झारखंड के छह जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में होंगे अपग्रेड, JP नड्डा ने दी सैद्धांतिक मंजूरी
रांची, 23 जुलाई । झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी पहल के तहत राज्य सरकार ने धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में स्थित जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में अपग्रेड करने की योजना बनाई है। यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में लागू की जाएगी।
इस संबंध में राज्य सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से शिष्टाचार मुलाकात की। बैठक में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा भी मौजूद रहे।
मुलाकात के दौरान राज्य के छह जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेजों में बदलने के प्रस्ताव पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री सुदिव्य कुमार ने इन परियोजनाओं के लिए शीघ्र स्वीकृति और केंद्र से वित्तीय सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने इस प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति जताई और हरसंभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
बाद में मंत्री सुदिव्य कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा,
“मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार के सहयोग से झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएगा और राज्यवासियों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।”
