पूर्वी सिहंभूमि

जमनिया चाल धंसान हत्या जैसी साजिश, अवैध खनन माफिया पर सरयू राय ने उठाए गंभीर सवाल

पूर्वी सिंहभूम, 24 जुलाई : धनबाद के जमनिया चाल धंसान मामले को लेकर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने इसे दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या जैसी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित प्रयास था जिसमें लोगों को जानबूझकर जमीन में जिंदा गाड़ा गया। सरयू राय ने इस मामले को झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में उठाने के लिए नोटिस दे दिया है और आवश्यकता पड़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर एक विस्तृत डोजियर सौंपने की बात कही है।

अवैध खनन और प्रशासनिक लापरवाही के गंभीर आरोप

सरयू राय ने बीसीसीएल क्षेत्र को अवैध कोयला खनन और व्यापार का अड्डा बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद होते हुए भी हाईड्रा और जेसीबी जैसी आवश्यक मशीनें उपलब्ध नहीं कराई गईं, जिससे बचाव कार्य बाधित हो रहा है।

उन्होंने खुलासा किया कि घटना स्थल को कोयले और पत्थरों से भरकर ऊपर से ताजा मिट्टी डालकर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया गया है। साथ ही खनन माफिया ने इलाके की बैरिकेडिंग कर रखी है और पत्रकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रवेश से रोका गया।

अवैध उगाही और कोक भट्ठों में कोयले की काली कमाई

सरयू राय ने कहा कि आउटसोर्सिंग खदानों में मजदूरों से प्रति टन ₹1600 की अवैध वसूली की जाती है, और न देने पर कोयला लोड नहीं किया जाता। उन्होंने एक व्यापारी चौहान का उदाहरण देते हुए कहा कि उसका कोयला महीनों से लोड नहीं हो रहा और एफआईआर दर्ज करने से पुलिस इनकार कर रही है।

बीसीसीएल और डीजीएमएस पर भी साधा निशाना

उन्होंने बीसीसीएल और डीजी (माइंस सेफ्टी) पर भी सवाल उठाए कि आज तक किसी खदान का माइनिंग क्लोजर नहीं हुआ और न ही कोई नोटिस जारी किया गया। उन्होंने पूछा कि आखिर दुर्घटना स्थल पर ताजा मिट्टी क्यों डाली गई?

पीएम और गृह मंत्री से मिलकर करेंगे जांच की मांग

सरयू राय ने कहा कि वह जल्द ही प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृहमंत्री से मिलकर इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे, ताकि दोषियों को सजा मिले और ऐसी घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *