जामताड़ा

जामताड़ा में बनेगा 50 बेड का हाईटेक अस्पताल, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया शिलान्यास

Jamtara, 30 जुलाई — झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा के पुराने बंद पड़े सदर अस्पताल को तोड़कर 50 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह हाईटेक अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और अगले दो वर्षों में तैयार हो जाएगा।

मंत्री अंसारी ने कहा, “यह अस्पताल जामताड़ा वासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है।” उन्होंने बताया कि यह केंद्र राज्य के स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी पहल है।


🚑 हर गांव को मिलेंगे 1500 स्ट्रेचर और सहायक कर्मी

राज्य के पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों में एंबुलेंस सेवा की चुनौतियों को देखते हुए डॉ. अंसारी ने घोषणा की कि हर गांव में 1500 स्ट्रेचर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा एक व्यक्ति की नियुक्ति की जाएगी, जो बीमारों को स्ट्रेचर पर अस्पताल पहुंचाने का कार्य करेगा।


🏥 राज्य में हो रहा स्वास्थ्य ढांचे का तेजी से विकास

मंत्री ने जानकारी दी कि झारखंड में नए अस्पतालों का निर्माण, मेडिकल उपकरणों की खरीद, और चिकित्सकों की बहाली जैसे कई कार्य प्राथमिकता पर हैं।


🔥 विपक्ष पर हमला, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और बाबूलाल पर निशाना

अपने संबोधन में डॉ. अंसारी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “विपक्ष सिर्फ आलोचना करता है, समाधान नहीं सुझाता।”
पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है


📍 शिलान्यास समारोह में प्रमुख लोग रहे मौजूद

शिलान्यास समारोह में उपायुक्त रवि आनंद, एसपी राजकुमार मेहता, सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, डॉ. डीसी मुंशी, और अन्य प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *