रांची

देवघर AIIMS दीक्षांत समारोह: 31 जुलाई को मुख्य अतिथि होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तैयारियों में जुटा प्रशासन

देवघर, झारखंड – देवघर स्थित एम्स (AIIMS) के पहले दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं, क्योंकि इस ऐतिहासिक आयोजन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जुलाई को मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और एम्स प्रबंधन ने सुरक्षा, आवागमन और कार्यक्रम स्थल की तैयारियों को तेज कर दिया है।

🎓 48 छात्रों को मिलेगी डिग्री, मेधावियों को मेडल

एम्स के ऑडिटोरियम में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में लगभग 1,000 अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
समारोह में 48 छात्रों को डिग्री दी जाएगी, जिनमें से चार मेधावी छात्रों को गोल्ड, सिल्वर, और ब्रॉन्ज मेडल के साथ विशेष सम्मान भी दिया जाएगा।

🛕 बैद्यनाथ मंदिर दर्शन की फिलहाल पुष्टि नहीं

देवघर के DC रवि कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। लेकिन यदि उनकी ओर से इच्छा जताई जाती है तो सभी तैयारियाँ पहले से पूरी कर ली जाएंगी।

🚓 सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सख्त

राष्ट्रपति दौरे के मद्देनज़र सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं।
परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन को समन्वय के साथ काम करने को कहा गया है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए।

📅 पहले स्थगित हो चुका था दौरा

गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का यह दौरा पहले 10-11 जून को प्रस्तावित था, लेकिन स्थगित कर दिया गया था। अब जब एक बार फिर उनका आगमन सुनिश्चित हुआ है, तो यह आयोजन देवघर और झारखंड के लिए ऐतिहासिक बनने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *