रांची

राजनीतिक लड़ाई सीधी हो, परिवार को न घसीटें: बाबूलाल मरांडी

रांची, 24 जुलाई – भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि राजनीतिक लड़ाई विचारों की होनी चाहिए, न कि परिवारों और समर्थकों को निशाना बनाकर। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में यह बात कही।


👨‍👩‍👧‍👦 “परिवार को घसीटना राजनीतिक शुचिता के खिलाफ”

मरांडी ने कहा,

“राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी अपनी जगह है, लेकिन इस प्रतिस्पर्धा में नेताओं के समर्थकों, परिवारजनों, विशेषकर महिलाओं को घसीटना स्वस्थ लोकतंत्र की निशानी नहीं है।”

उन्होंने यह प्रतिक्रिया गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी पर दर्ज एक और एफआईआर और उनके समर्थक देवता पांडेय की गिरफ्तारी को लेकर दी।


⚠️ “संभव है मुख्यमंत्री को जानकारी न हो”

मरांडी ने लिखा कि संभव है यह घटनाएं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जानकारी के बिना हुई हों और यह कुछ महत्वाकांक्षी अधिकारियों की करतूत हो जो पहले भी सरकार को निजी स्वार्थ के लिए भटका चुके हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे ऐसे अफसरों से सतर्क रहें, जो उन्हें अनावश्यक विवादों में उलझाकर उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकते हैं।


🛑 “सत्ता का दुरुपयोग राजनीतिक प्रतिशोध के लिए न हो”

बाबूलाल मरांडी ने अंत में लिखा:

“राजनीतिक लड़ाई सीधी होनी चाहिए। परिवारों, सहयोगियों और समर्थकों को निशाना बनाना लोकतंत्र को कमजोर करता है। आशा है मुख्यमंत्री इस मामले का संज्ञान लेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि सत्ता का दुरुपयोग राजनीतिक प्रतिशोध के लिए न हो।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *