देवघर: सावन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, अब तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके जलाभिषेक
देवघर, 22 जुलाई — सावन माह में झारखंड के बाबा बैद्यनाथ धाम में देश-विदेश से श्रद्धालुओं का जनसैलाब लगातार उमड़ रहा है। मंगलवार को सुबह 04:22 बजे मंदिर के पट खुलते ही बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक शुरू हो गया। जिला प्रशासन के अनुसार, 10 जुलाई से अब तक कुल 18,05,891 श्रद्धालु जलार्पण कर चुके हैं।
‘बोल बम’ की गूंज से गूंज रहा है देवघर
बाबा की नगरी देवघर का संपूर्ण रूटलाइन भोले भक्तों की जयघोष, “बोल बम”, “हर-हर महादेव” से गुंजायमान है। कतारबद्ध कांवड़िए, सिर पर गंगाजल लिए श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत होकर बाबा का दर्शन करने के लिए लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
देश के कोने-कोने से ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन और जलार्पण के लिए देवघर पहुंच रहे हैं।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधा का पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं को गर्मी और उमस से राहत देने के लिए रूटलाइन में ठंडे पानी की फुहारों की व्यवस्था की गई है। इससे भक्त शीतल वातावरण में आराम से जलाभिषेक कर पा रहे हैं। प्रशासन ने पूरी कोशिश की है कि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
भारी सुरक्षा बंदोबस्त
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं:
- 564 मजिस्ट्रेट और 9,650 पुलिस बल तैनात
- 4 CRPF कंपनियां, 2 पुलिस अधीक्षक, NDRF की टीम
- 765 CCTV कैमरे, 200 AI कैमरे, और 10 ड्रोन कैमरे निगरानी में लगे हैं
एसपी अजीत पीटर डुंगडुग ने जानकारी दी कि:
- ATS, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड, QRT, और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं
- 43 पुलिस उपाधीक्षक, 93 निरीक्षक, 723 सहायक निरीक्षक, 1093 सशस्त्र जवान और अन्य बल मेला क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं
हर पल की निगरानी
पूरे मेला क्षेत्र की सुरक्षा रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम से की जा रही है ताकि कोई भी गतिविधि प्रशासन की नजर से न छूटे।
