![](https://scontent.fpat1-1.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/472509850_475606048909547_2418262952711760167_n.jpg?_nc_cat=109&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=tywvw50Ei-oQ7kNvgEUPxVl&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-1.fna&_nc_gid=AuR_57cMLsc6sIr7pLF3yjR&oh=00_AYC74aNOHOWelHFk1u4EUAZB-wv-XtziJj1lJEDuisQJmw&oe=677ED3A1)
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार दोपहर सेना का ट्रक खाई में गिर गया. हादसे में 4 जवानों की मौत हो गई. 2 जवान गंभीर घायल हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुल 6 जवान ही सवार थे.
अधिकारियों ने बताया कि हादसा जिले के एसके पायीन इलाके में हुआ. यहां ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में गिरा. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना की डिटेल कुछ देर बाद आर्मी स्पोकपर्सन जारी कर सकते हैं.
24 दिसंबर के हादसे में 5 जवानों की मौत हुई थी
इससे पहले 24 दिसंबर को पुंछ जिले आर्मी वैन 350 फीट गहरी खाई में गिरी थी. वैन में 18 जवान सवार थे. इनमें से 5 की मौत हो गई थी. हादसे में शामिल सभी जवान 11 मराठा रेजिमेंट के थे.
सेना ने बताया कि काफिले में 6 गाड़ियां थी, जो पुंछ जिले के पास ऑपरेशनल ट्रैक से होते हुए बनोई इलाके की तरफ जा रही थीं. इसी दौरान एक वाहन के ड्राइवर के संतुलन खोने की वजह से वैन खाई में गिर गई.