रामगढ

रजरप्पा क्षेत्र में मिली आफताब की लाश, हिंदू टाइगर फोर्स के नेता राजेश सिन्हा गिरफ्तार

रामगढ़, 27 जुलाई । रामगढ़ थाना परिसर से फरार आफताब अंसारी का शव शनिवार देर रात रजरप्पा थाना क्षेत्र के लोदरू बेड़ा गांव के पास दामोदर नदी के किनारे बरामद किया गया। मामले में रामगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हिंदू टाइगर फोर्स के नेता राजेश सिन्हा को गिरफ्तार किया है।

इस पूरे मामले की जांच पतरातू एसडीपीओ गौरव गोस्वामी कर रहे हैं। उन्होंने आफताब के परिजनों को सूचना दी कि आशंका है कि 24 जुलाई को फरार होने के दौरान आफताब ने दामोदर नदी पार करने की कोशिश की, इसी क्रम में वह बह गया, जिससे उसकी मौत हो गई। वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा। रविवार को मेडिकल टीम और दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

तनाव के हालात, सड़क जाम और तोड़फोड़

रामगढ़ थाना से शव निकलते समय मौजूद भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना चौक पर सड़क जाम कर दी और कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए। टायर जलाकर अवरोध उत्पन्न किया गया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। मौके पर रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, सार्जेंट मेजर मंटू यादव सहित अन्य पुलिस बल तैनात रहा।

हिंदू टाइगर फोर्स पर दो प्राथमिकी दर्ज

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि मामले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। हिंदू टाइगर फोर्स के नेताओं पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

1. आफताब की पत्नी की प्राथमिकी

पहली प्राथमिकी आफताब अंसारी की पत्नी सालेहा खातून के बयान पर दर्ज की गई है। उनके अनुसार आफताब रामगढ़ शहर के चट्टी बाजार स्थित आर्शी गारमेंट में कार्यरत था। 23 जुलाई को उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ था। उसी दिन एक आई-10 कार में सवार कुछ लोग दुकान पहुंचे और आफताब को जबरन घसीटते हुए बाहर लाकर बुरी तरह पीटा। बाद में पुलिस पहुंची और आफताब को हिरासत में लिया गया। 24 जुलाई की सुबह 11 बजे तक वह थाना परिसर में ही मौजूद था। इसका गवाह भुरकुंडा निवासी अरुण गोयल है।

2. नेहा सिंह की प्राथमिकी

दूसरी प्राथमिकी आर्शी गारमेंट की पार्टनर नेहा सिंह ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि हिंदू टाइगर फोर्स के सदस्यों ने आफताब पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर दुकान से बाहर निकालकर पेट, सीना और गर्दन पर बुरी तरह से मारा-पीटा। वह जमीन पर गिर गया तो भी पिटाई जारी रही। भीड़ से बचाने की कोशिश करने पर आरोपियों ने उनके साथ भी बदतमीजी और छेड़छाड़ की। आरोपियों ने धर्म विशेष को गाली भी दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

नेहा सिंह के अनुसार, दीपक सिसोदिया द्वारा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। इसके अलावा हिंदू टाइगर फोर्स के नेता राजेश सिन्हा की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप में आफताब और गारमेंट मालिक शमीम अंसारी के खिलाफ आपत्तिजनक बातें पोस्ट की गईं। मारपीट करने वालों में मनीष कुमार पासवान (दुसाध मोहल्ला) और गंगा बेदिया (हेसला गांव) की पहचान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *