रांची

रामचंद्र सहिस की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: आजसू नेता प्रवीण प्रभाकर का राज्य सरकार पर निशाना

रांची, 8 जुलाई 2025: आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर ने झारखंड सरकार पर पूर्व मंत्री और आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सहिस के इकलौते बॉडीगार्ड को भी क्लोज कर दिया गया है, जबकि सत्तापक्ष के छोटे नेताओं को भी पूरी सुरक्षा दी जा रही है। प्रवीण ने इसे राजनीतिक भेदभाव करार देते हुए स्पष्ट चेतावनी दी कि आजसू नेताओं की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह बयान उन्होंने मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया।


राज्य सरकार पर पक्षपात का आरोप

प्रभाकर ने कहा कि इससे पहले भी आजसू प्रमुख सुदेश महतो की सुरक्षा और सरकारी आवास को लेकर राज्य सरकार ने जानबूझकर भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन को आजीवन आवास आवंटित किया गया, वहीं सुदेश महतो को आवास खाली करने को मजबूर किया गया।


पूर्णिया कांड पर भी साधा कांग्रेस पर निशाना

बिहार के पूर्णिया जिले में पांच आदिवासियों को जिंदा जलाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रभाकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। हालांकि, उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस घटना को राजनीतिक लाभ उठाने का जरिया बना रही है।

“कांग्रेस नेताओं को झारखंड की नहीं, बल्कि बिहार चुनाव की चिंता ज्यादा है। क्या बिहार में कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है, जो झारखंड के नेताओं को वहां भेजा जा रहा है?” – प्रवीण प्रभाकर


डायन प्रथा पर सरकार को घेरा

प्रवीण ने कहा कि झारखंड में भी डायन प्रथा से जुड़ी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में केवल खूंटी जिले में 650 से ज्यादा महिलाएं प्रताड़ित हुई हैं। खूंटी, गुमला, लोहरदगा, दुमका और पूर्वी सिंहभूम ऐसे जिले हैं जहाँ डायन बिसाही की घटनाएं अब भी आम हैं।


आजसू छात्र संघ के मिलन समारोह में कई छात्र जुड़े पार्टी से

इस अवसर पर आजसू छात्र संघ द्वारा आयोजित मिलन समारोह में दर्जनों छात्र-युवा आजसू पार्टी में शामिल हुए। वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं की भागीदारी से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने की। इस दौरान गौरव सिंह के नेतृत्व में सुशांत सिंह, प्रिंस सिंह, शाहिद अंसारी, उज्ज्वल उरांव, पीयूष यादव, तरुण, सुधांशु शाही, निर्भय शाही सहित कई अन्य युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *