नीट 2023 की परीक्षा का रिजल्ट कल रात जारी हो गया. इस बार तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र के बोरा वरुण चक्रवर्ती 99.99 पर्सेंटाइल के साथ टॉपर रहे हैं. इसके अलावा दक्षिण से ही कौस्तुभ बोरी, सूर्या सिद्धार्थ व वरुण एस भी टॉप टेन में शामिल हैं. इनका क्रमश: तीसरा, छठा और नौवां नंबर है. इस बार दक्षिण भारत को खूब दबदबा रहा है.
लड़कियों में पंजाब की प्रांजल बनी टॉपर
लड़कियों की कैटगरी में इस बार पंजाब की प्रांजल अग्रवाल 715 अंक लेकर टॉप पर हैं. उनका चौथ रैंक आया है. दूसरी महिला टॉपर में आशिका अग्रवाल हैं, यह भी पंजाब से ही है और इनका 11वां रैंक आया है. इसके अलावा जयपुर के पार्थ खंडेलवाल 10वें नबर पर हैं.
इस बार 11.45 लाख छात्रों ने क्वालिफाई किया
इस बार 20.38 लाख छात्रों में 11.45 लाख ने क्वालिफाई किया है. जो कि पिछले साथ 9.93 लाख छात्रों की तुलना में अधिक है. इस बार परीक्षा में करीब 20 लाख 87 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए. इसकी परीक्षा 7 मई 2023 को हुई थी. देश के 499 शहरों के चार हजार से ज्यादा सेंटर्स पर इसकी परीक्षा संपन्न हुई थी.
जनरल में एमबीबीएस के लिए 500+ व बीडीएस कटआॅफ 450 + रहने की संभावना
इस साल कॉलेज व सीटें बढ़ायी गयी है. इसलिए सामान्य वर्ग के लिए कटआॅफ एमबीबीएस में 500+ और बीडीएस में 450+ रह सकता है. एम्स के लिए कटआॅफ 620 से 650 के बीच रहने की संभावना है.