धनबाद : नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम एक बार फिर से धनबाद पहुंची. पटना सीबीआई की टीम ने सुदामडीह थाना इलाके के नुनुडीह बस्ती स्थित भाटबांध तालाब में स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सीबीआई को तालाब से एक बोरी मिली, जिसमें मोबाइल फोन समेत कई अन्य सामान मिले हैं. बरामद सामान को सीबीआई अपने साथ ले गई.
बताया गया है कि सीबीआई की टीम ने इस मामले में धनबाद के कम्बाइंड बिल्डिंग के समीप से एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसकी निशानदेही पर तालाब से बोरी बरामद की गई है. हालांकि, सीबीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
उल्लेखनीय है कि नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की धनबाद में यह तीसरी छापेमारी थी. इससे पूर्व सीबीआई की टीम ने इस मामले दो बार अलग-अलग छापेमारी कर सरायढेला थाना क्षेत्र निवासी अमन सिंह और झरिया से अमित उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर साथ ले गई थी.