चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत कमारहातु में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित चार दिवसीय एनडीबीबीजेएस मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रथम दिन देवगम स्पोर्ट्स फुटबॉल टीम ने जांबाज एफसी को 1-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. प्री- क्वार्टर फाइनल में हार का मुंह देखने वाली टीम जांबाज एफसी को समिति द्वारा सांत्वना पुरस्कार स्वरूप सम्मानित अतिथि कैप्टन भीम सिंह देवगम और पूर्व सैनिक सह समाजसेवी बैजनाथ सिंकू के हाथों एक खस्सी और छह हजार नगद राशि प्रदान किया गया.
इससे पूर्व टूर्नामेंट के प्रथम दिन का पहला मैच पुराना चाईबासा एफसी और किड़ीगोट एफसी के बीच खेली गई. जिसका मतकमहातु पंचायत मुखिया जुलियाना देवगम, पूर्व मुखिया लादू देवगम और समाजसेवी बैजनाथ सिंकू ने बतौर अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया. मौके पर मुखिया जुलियाना और समाजसेवी बैजनाथ ने आयोजन समिति को क्रमशः दो फुटबॉल और पांच हजार रुपए सहयोग स्वरुप प्रदान किया. मौके पर पूर्व सैनिक बुधन सिंह दोराईबुरु ने भी समिति को एक फुटबॉल प्रदान किया.इस दौरान मतकमहातु निवासी समाजसेवी जोगेन देवगम ने टूर्नामेंट संचालन समिति के लिए चार दिनों तक भोजन की व्यवस्था करने की घोषणा किया.
इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक ग्राम मुंडा बिरसा देवगम, सलाहकार पंसस दीनबंधु देवगम, अध्यक्ष सुरजा देवगम, सचिव मोटाय देवगम कोषाध्यक्ष सोमय देवगम, पूर्व वार्ड सदस्यगण रमेश देवगम, अभयचंद्र देवगम, राजेश देवगम, जोगेन देवगम, महेन्द्र देवगम, सोमा देवगम समेत काफी संख्या खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित थे.