रांची : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र दोनों जगहों पर एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हेमंत सोरेन की सरकार के पांच साल में लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा, जिस तरह भ्रष्टाचार हुआ और खुद मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए, ऐसे में लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार आएगी.
चिराग ने रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैं खुद यहां प्रचार कर रहा हूं. कल महाराष्ट्र में भी था. महाराष्ट्र में भी फिर से एनडीए की सरकार आएगी. वहां के लोग मौजूदा सरकार के काम से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. लोग देख सकते हैं कि जब डबल इंजन की सरकार होती है तो राज्यों को इसका फायदा होता है.’