पश्चिमी सिंहभूम : जिले के अति नक्सल प्रभावित टोंटो थाना अंतर्गत बांदाबेड़ा गांव में भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने ग्रामीण चिकित्सक जितेन लांगुरी की उनके घर पर गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस के अनुसार बांदाबेड़ा गांव निवासी ग्रामीण चिकित्सक जितेन लांगुरी शुक्रवार शाम घर पहुंचे और गाड़ी खड़ी कर घर में चले गए. इसके कुछ देरी बाद हथियारबंद नक्सलियों ने उन्हें आवाज देकर घर से बाहर बुलाया. लागुरी घर से बाहर निकलते ही नक्सलियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
घटना के बाद शनिवार को इसकी खबर ग्रामीणों को मिली और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. हत्या के वजह का पता नहीं चल नहीं पाया है लेकिन इलाके में चर्चा है कि जितन लांगुरी की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की गई है. एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की जांच-पड़ताल हो रही है.