पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी

यूटिलिटी

पश्चिमी सिंहभूम :  नक्सली संगठनों ने पश्चिमी सिंहभूम के किरीबुरू में पोस्टर बाजी की है. घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह पुलिस ने पोस्टर को जब्त कर लिया है. पोस्टर में 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक पार्टी की दो दशकीय (20वीं) वर्षगांठ पूरे क्रांतिकारी जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाने और सफल करने की बात लिखी गयी है. साथ ही वर्ग संघर्ष एवं छापामार युद्ध को तेज व व्यापक करने को कहा गया है. निवेदक में पूर्वी रिजनल ब्यूरो (भाकपा माओवादी) लिखा गया है.

जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरू थाना क्षेत्र अंतर्गत माइंस के शटल गेट आदि जगहों पर नक्सलियों ने पोस्टर छोड़ा था. इसकी पुष्टि किरीबुरू डीएसपी अजय केरकेट्टा ने भी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अलर्ट पर है.

पिछले दिनों भाकपा माओवादी के पूर्वी रीजनल ब्यूरो प्रवक्ता संकेत ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठनों ने 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक पूरे एक महीने पार्टी की 20वां वर्षगांठ मनाने और केन्द्र सरकार के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कगार को परास्त करने के लिए जनयुद्ध तेज करें. आगे कहा था कि हमारी पार्टी भाकपा (माओवादी) के गठन के बाद पार्टी के नेतृत्व में भारतीय नव जनवादी क्रांतिकारी संघर्ष यानी दीर्घकालीन जनयुद्ध के दो दशक के सफर में कई उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए आगे बढ़ रहा है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण सफलताएं व उपलब्धियां हासिल हुई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *