बिहार में एक लाख का इनामी नक्सली पलामू में गिरफ्तार

यूटिलिटी

पलामू : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बिहार में एक लाख के इनामी टीएसपीसी नक्सली को गिरफ्तार किया है.

पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के तुरीदाग पहाड़ के पास से उसे पकड़ा गया. नक्सली यहां के आसपास के ईट भट्ठा और क्रशर संचालकों से लेवी वसूलने के लिए पहुंचा था.

नक्सली की पहचान 53 वर्षीय जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव के रूप में हुई है. जीबलाल बिहार के गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र के हडही का रहने वाला है.

झारखंड में उसे रमेश के नाम से जाना जाता था. उसके खिलाफ पलामू के मनातू के अलावा बिहार में चार मामले दर्ज हैं.

पलामू के अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राकेश सिंह ने गुरूवार को एसपी कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में बताया कि दो अप्रैल की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी के शशिकांत अपने दस्ता सदस्यों के साथ नावाबाजार के तुरीदाग पहाड़ के आसपास देखा गया है.

नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, छतरपुर के प्रशांत प्रसाद, नौडीहा बाजार के अमित कुमार द्विवेदी को जवानों के साथ कार्रवाई के लिए भेजा गया.

इसी क्रम में तुरीदाग पहाड़ से एक व्यक्ति झोला लेकर उतरते दिखा. घेराबंदी करके उसे पकड़ा गया तो उसकी पहचान जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव के रूप में हुई. उसके पास से टीएसपीसी का एक लिखित पर्चा, एक पॉकेट डायरी, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया.

जीबलाल वर्ष 2014-15 में टीएसपीसी जुड़ा था, तब से सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रहा था. फिलवक्त टीएसपीसी के दस्ता में शशिकांत के अलावा छह लोग शामिल हैं. जीबलाल के पास से मिली डायरी से लेवी का हिसाब, मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी मिली है. जीबलाल का आपराधिक इतिहास रहा है. अक्टूबर 2024 में तुरीदाग पहाड़ पर पुलिस

और उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था. वर्ष 2021 में मनातू पुलिस और टीएसपीसी के साथ हुई मुठभेड़ में उसे गोली लगी थी.

दस्ता में चलते समय जीबलाल इंसास हथियार रखता था. झारखंड में उस पर कोई इनाम घोषित नहीं है. 10 साल से टीएसपीसी में रहने के बाद पहली बार उसे गिरफ्तार किया गया है. संगठन से अलग होकर आम आदमी की तरह उसके नावाबाजार आने के कारण उसके पास कोई हथियार नहीं था.

गिरफ्तारी टीम में एएसपी अभियान के अलावा नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, छतरपुर के प्रशांत प्रसाद, नौडीहा बाजार के अमित कुमार द्विवेदी, प्रमोद कुमार राय और जवान शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *