गिरिडीह : पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े एक लाख के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय उर्फ रमेश्वर राय को पीरटाड के लेढवा गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली माओवादी दस्ता का सक्रिय नक्सली है. इसके पास से पुलिस ने राइफल और कारतूस समेत कई अन्य हथियार और सामान बरामद किए हैं.
एसपी डॉ. विमल कुमार ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि लक्ष्मण राय के पीरटांड थाना क्षेत्र के लेढवा गांव में आने की सूचना प्राप्त हुई थी. वह यहां से संगठन का मीटिंग कर शहादत सप्ताह के दौरा दहश फैलाने और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के प्रयास में था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया. एसपी ने बताया कि सीआरपीएफ बल के सहयोग से गांव पहुंचकर जंगल की घेराबंदी करते हुए हमला बोला गया. भागने के क्रम में लक्ष्मण राय को पकड़ा गया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर अलग-अलग हथियार बरामद किए गए. अन्य लोगों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
बताया गया कि गिरफ्तार नक्सली लक्ष्मण राय का आपराधिक इतिहास काफी लंबा रहा है. जिले के पीरटाड, डुमरी, मधुबन, बगोदर और निमियाघाट थानों में उसके खिलाफ नक्सली वारदातों से जुड़े मामले दर्ज हैं.