पलामू में नक्सली मुठभेड़ : दो जवान शहीद, एक घायल; 10 लाख का इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत था मौजूद
पलामू, 4 सितंबर । पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत केदल जंगल में बुधवार देर रात पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए, जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का 10 लाख रुपये का इनामी कमांडर शशिकांत अपने दस्ते के साथ केदल गांव के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के अनुसार, बुधवार शाम ऑपरेशन की जिम्मेदारी एएसपी अभियान राकेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (हुसैनाबाद) एस. मोहम्मद याकूब को सौंपी गई। टीम जैसे ही सर्च अभियान के तहत जंगल के भीतर बढ़ी, तभी रात करीब 12:30 बजे उग्रवादियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला।
इस मुठभेड़ में जिला बल के दो जवान – संतन मेहता और सुनील राम – वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि एक जवान रोहित कुमार घायल हो गए। घायल जवान को गुरुवार तड़के 2 बजे मेदिनीनगर स्थित एम.आर.एम.सी.एच. लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस कप्तान रिष्मा रमेशन स्वयं देर रात अस्पताल पहुंचीं और घायल जवान के उपचार की हर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
फिलहाल, पूरे इलाके को घेरकर सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को कुछ नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की भी सूचना है, लेकिन अभी तक किसी का शव बरामद नहीं हो पाया है।
