
Chaibasa : चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को इंफॉर्मेशन मिली कि जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाके में उग्रवादियों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद छुपा कर रखा है. किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी लग रही ही है. मिली इंफॉर्मेशन पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर चाईबासा पुलिस और CRPF 60BN के जवानों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकल पड़ी.
टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के आसापस के जंगली और पहाड़ी इलाके को खंगालना शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दरम्यान आज यानी चार मार्च को वनग्राम हुसिपी के पास एक नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों ने तहस-नहस कर दिया. वहीं, डम्प में से बम और हथियारों का जखीरा एवं रोजाना इस्तेमाल करने वाले सामान बरामद किया. सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद सभी सामानों को जब्त कर लिया. वहीं, बम निरोधक दस्ता की मदद से बरामद बम को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया.
ये सामान किये गये जब्त
- देशी पिस्तौल – 01
- देशी कार्बाइन – 02
- देशी बोल्ट एक्शन राइफल – 01
- 303 राउंड -13
- 7.62 एमएम राउंड – 08
- 7.62 एसएलआर पिस्टन रॉड – 01
- तैयार केन आईईडी 10 किलोग्राम (लगभग) प्रत्येक – 02
- डुअल डेटोनेटर ट्यूब – 29 नग (58 नग डेटोनेटर)
- कॉर्डेक्स वायर बंडल – 05
- वॉकी टॉकी – 03
- नक्सल वर्दी का कपड़ा – 06 पीस
- नक्सल बैनर – 02
- स्पाइक रॉड -95 पीस
- कंटेनर के साथ अन्य दैनिक उपयोग की सामान
यहां याद दिला दें कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन के सारंडा और कोल्हान इलाकों में मूवमेंट की खबर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखंड जगुआर और CRPF 60 BN, 197 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, की संयुक्त टीमें इस अभियान में जुटी हैं. सर्च ऑपरेशन के दरम्यान ही सुरक्षाबलों को यह कामयाबी हाथ लगी है.