गिरिडीह में 10 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

यूटिलिटी

गिरिडीह : राज्य पुलिस की आत्म समर्पण नीति नई दिशा-नई पहल के तहत शनिवार को भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली और दस लाख के इनामी 70 वर्षीय सदस्य राम दयाल महतो उर्फ बच्चन दा उर्फ नीलेश दा उर्फ अमर दा ने गिरिडीह में डीआईजी सुनील भास्कर और एसपी डॉक्टर विमल कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

न्यू पुलिस लाइन के मीटिंग हाल में एक बड़े कार्यक्रम में पीरटांड़ थाना इलाके के पिपराडीह गांव के इस इनामी नक्सली रामदयाल महतो ने सरेंडर किया. इस दौरान डीआईजी और एसपी के साथ सीआरपीएफ कमांडेंट डीएस भाटी और एसएसबी कमांडेंट संजीव कुमार, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, डीएसपी कोसर अली ने आत्मसमर्पण करने वाले रामदयाल को माला पहना कर और दस लाख का चेक देकर मुख्यधारा से जुड़ने पर स्वागत किया.

नई दिशा-नई पहल आत्मसमर्पण नीति के तहत गिरिडीह पुलिस ने रामदयाल महतो को घर बनाने के लिए चार डिसमिल जमीन के साथ 50 हजार का नकदी भी दिया. इनाम की राशि भी रामदयाल महतो को दिया गया. डीआईजी सुनील भास्कर और एसपी ने बताया कि जोनल कमेटी के सदस्य रामदयाल महतो के खिलाफ धनबाद के तोपचांची, बरवाअड्डा के साथ गिरिडीह के पीरटाड, डुमरी, मधुबन थाना में 50 से अधिक नक्सली घटनाओं के केस दर्ज है. इस इनामी नक्सली के आत्मसमर्पण के बाद पीरटांड़ और गिरिडीह के सीमावर्ती इलाकों में नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है.

उल्लेखनीय है कि रामदयाल महतो के आत्मसमर्पण में इसके बेटे ने बड़ी भूमिका निभाई है. उसने ही पिता आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित किया. डीआईजी और एसपी ने कहा कि नक्सली अब बंदूक उठाकर थक चुके हैं. वो जानते हैं उनकी जान को बेहद खतरा है. ऐसे में नक्क्सी अब मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. नक्सली रामदयाल महतो ने स्वीकारा कि अब नक्सली संगठन का विचार बदल चुका है. वो पहले ही आत्म समर्पण करने वाले थे लेकिन उस वक्त तक इलाके में नक्सलियों का खौफ और भय था, जिसके कारण वह हिम्मत नहीं जुटा पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *