रांची : शांति की महारानी महागिरजा में नवाखानी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष श्रद्धेय बिशप थियोडोर मस्कारेनहस एस एफ एक्स ने मुख्य अनुष्ठान कर्ता के रूप मिस्सा बलिदान अर्पित किया. उन्होंने अपने उपदेश में बताया कि हम यह पर्व जो मनाते हैं प्रभु को धन्यवाद देने हेतु मनाते हैं. क्योंकि हमारा प्रभु ही हमारी जरूरत की पूर्ति करते हैं. प्रभु ने ही हमें जल, ज़मीन, जंगल के द्वारा आशिर्वादित किया. और जब हम प्रभु को धन्यवाद देने हेतु जमा हुए हैं हमारा कर्तव्य होता है कि हम उनकी सुरक्षा करें. इसलिए हम प्रभु के विश्वास एम सदा बने रहेंगे. इस अवसर पर डाल्टनगंज पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर अरविन्द मुंडा, डाल्टनगंज धर्मप्रान्त के VG फादर संजय गिद्ध, फादर अमरदीप केरकेट्टा, सीड्स ऑफ होप के ब्रदर गण और भारी संख्या में विश्वासी गण उपस्थित थे. मिस्सा के बाद चिउड़ा परोसा गया जी नया खानी के पर्व का चिह्न है. और सब मिलकर पल्ली के प्रांगण में नाच के द्वारा खुशी मनाए.