Ranchi : हॉकी झारखंड एवं नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में 08 से 12मई तक जमशेदपुर में आयोजित आमंत्रण नवल टाटा हॉकी झारखंड सब- जूनियर राज्य स्तरीय पुरुष हॉकी चैंपियनशिप के आज दूसरे दिन 06 मैच खेले गए. जिसमे आज पहली बेला खेले गए मैच रांची ने पलामू को 03- 01, गुमला ने हजारीबाग को 6- 0से, NTHA ने खुटी को 4-0 से और सिमडेगा ने पश्चिमी सिंहभूम को 5-0 से पराजित किया. दूसरी बेला में खेले गए सेमीफाइनल मैच रांची ने NTHA को पेनाल्टी शूटआउट में 4- 2से तथा गुमला ने सिमडेगा को 4-0 से पराजित कर फाइनल पहुंचा. कल सुबह में सबजूनियर का फाइनल और दूसरी बेला से जूनियर पुरुष का मैच होगा.