NTHA , रांची, खूंटी और सिमडेगा की टीम जीते
Ranchi : 4 से 08 अगस्त 2024 तक हॉकी झारखंड और नवल टाटा के संयुक्त तत्वावधान में में आयोजित नवल टाटा हॉकी झारखंड जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप 2024 (पुरुष) का आज नवल टाटा हॉकी अकादमी, जमशेदपुर में शुरू हुई.
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि टाटा स्टील के खेल प्रमुख और जेएफसी के सीईओ श्री मुकुल चौधरी, हॉकी झारखंड की उपाध्यक्ष सुश्री चंद्रेयी मजूमदार और एनटीएचए के परियोजना निदेशक श्री गुरुमीत सिंह राव उपस्थित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.. जूनियर वर्ग (अंडर 19) में कुल 8 टीमों ने सामिल है.
उद्घाटन मैच टीम एनटीएचए बनाम टीम बोकारो के बीच खेला गया. 12-0 के जबरजस्त स्कोर से टीम एनटीएचए ने टीम बोकारो को हरा दिया. टीम बोकारो के खिलाड़ी अक्षय आइंद को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. दूसरे मैच में हॉकी खूंटी ने हॉकी रामगढ़ को 19-0 से हराया, जिसमें खूंटी के सचिन भेंगरा प्लेयर ऑफ द मैच बने.
तीसरा मैच हॉकी रांची बनाम हॉकी हज़ारीबाग के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रांची ने 7 गोल दागकर हज़ारीबाग़ को हराया. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम हज़ारीबाग़ के खिलाड़ी फ्रांसिस रहे.
अंतिम मैच हॉकी गुमला और हॉकी सिमडेगा के बीच खेला गया, जिसमें सिमडेगा ने 6=0 गोल कर मैच जीत लिया. सिमडेगा के खिलाड़ी अभिषेक तिर्की प्लेयर ऑफ द मैच रहे.