Ranchi : हॉकी झारखंड और नवल टाटा हॉकी अकादमी, जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नवल टाटा हॉकी झारखंड जूनियर राज्य स्तरीय हॉकी चैंपियनशिप 2024 (पुरुष) 4 अगस्त से 8 अगस्त 2024 तक नवल टाटा हॉकी अकादमी जमशेदपुर के प्रांगण में है.
जिसमे झारखंड के राज्य के कुल 8 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी. जिसकी शुरुवात कल 04 जुलाई को नवल टाटा हॉकी अकादमी, जमशेदपुर के एस्ट्रोटर्फ में की जायेगी. इन 08 टीमों को पूल ए और पूल बी में प्रत्येक में 4 टीम का दो ग्रुप बनाकर मैच खेला जाएगा.