रांची : हॉकी झारखंड और नवल टाटा के संयुक्त तत्वावधान में 04 से 08 अगस्त 2024 तक नवल टाटा हॉकी झारखंड जूनियर स्टेट हॉकी चैंपियनशिप 2024 (पुरुष) में आज तीसरे दिन चार मैच खेले गए. पहले मैच में मुख्य अथिति के रूप टाटा स्टील खेल विभाग के पूर्व श्री अविनाश कुमार ने भाग लिया, जबकि दूसरे मैच में आईएसडब्ल्यूपीएल के उपाध्यक्ष संचालन और साझा सेवा श्री जेके सिंह ने भाग लिया. हॉकी ऐस फाउंडेशन के पूर्व सीईओ श्री गौतम मुखर्जी एनटीएचए और रांची के बीच तीसरे मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. तीसरे दिन के आखिरी मैच में टाटा स्टील की कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रमुख सुश्री रूना राजीव कुमार मौजूद थीं. जूनियर वर्ग (अंडर 19) में कुल 8 टीमों ने भाग लिया.
दिन का पहला मैच हॉकी गुमला बनाम हॉकी रामगढ़ के बीच खेला गया. गुमला की टीम ने 13-0 के अंतर से हजारीबाग की टीम को हराया. गुमला टीम के खिलाड़ी सुचित बेक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दूसरे मैच म हॉकी रांची और बोकारो के बीच खेला गया जिसमें रांची ने टीम बोकारो को 6-0 से हराया, जिसमें टीम बोकारो के अमृत बोदरा प्लेयर ऑफ द मैच बने.
एनटीएचए और हज़ारीबाग के बीच तीसरे मुकाबले में टीम एनटीएचए ने 14 गोल करके टीम हज़ारीबाग़ को 14-0 से हराया. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टीम हज़ारीबाग़ के खिलाड़ी रोयान टोपनो रहे.
दूसरे दिन का आखिरी लीग मैच हॉकी सिमडेगा और हॉकी खूंटी के बीच खेला गया, जहां मैच 5-5 के गोल पर बराबरी पर समाप्त हुआ. खूंटी टीम के खिलाड़ी रोहित कुमार सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
कल सेमीफाइनल मैच पहला में एनटीएचए और हॉकी सिमडेगा से भिड़ेगी और दूसरे सेमीफाइनल में हॉकी रांची हॉकी= खूंटी से प्रतिस्पर्धा करेगी जो 8 अगस्त को खेला जाएगा.
We sell high quality replica Omega watches including AAA+ replica Omega watches, Moonwatch, Seamaster, Speed MAAA 1:1 Omega clone watches.
Best Breitling replica watches for sale, super fake Breitling Bentley watches knockoff online with cheap price wholesale.
IWC replica show Swiss luxury replica iwc watch here best cheap price with AAA High quality fake watches.