रांची : 20 वीं झारखण्ड राज्य सीनियर वुशु प्रतियोगिता का आयोजन रांची में किया जाएगा. यह प्रतियोगिता आर के आनंद बॉल्स ग्रीन नामकुम, रांची में आयोजित होंगी. इसकी जानकारी देते हुए झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के सचिव शैलेन्द्र दुबे ने बताया की इस प्रतियोगिता में झारखण्ड के विभिन्न जिलों के सीनियर खिलाडी भाग लेंगे. उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता सानसाऊ और ताउलु दोनों ही वर्ग में होंगी जिसमे तक़रीबन 300 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे.
प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों का वजन और निबंधन किया जाएगा. प्रत्येक खिलाडी को अपना आधार कार्ड और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा.
नेशनल प्रतियोगिता के लिए होगा झारखण्ड दल का चयन
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता के आधार पर देहरादून में आयोजित किये जा रहें 33वे सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के लिए झारखण्ड दल का चयन किया जाएगा. यह प्रतियोगिता 21 से 26 सितम्बर तक देहरादून में आयोजित होंगी इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई खिलाडी 38 वे नेशनल गेम्स में भाग लेंगे. झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ प्रदीप वर्मा ने बताया की चयनित खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा.
खेलो इंडिया के लिए होगा चयन ट्रायल का आयोजन
भारतीय खेल प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजना खेलो इंडिया के लिए दिनांक 17 अगस्त को चयन ट्रायल का भी आयोजन किया जाएगा. इस चयन ट्रायल के आधार पर चयनित खिलाडी मेरठ में दिनांक 24 से 27 तक आयोजित जोनल खेलो इंडिया वीमेन वुशु लीग में भाग लेंगे.