Ranchi : वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की तदर्थ समिति द्वारा जयपुर (राजस्थान) में दिनांक 7 से 13 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाली आगामी सीनियर राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 में विभिन्न राज्यों के टीम एवं खिलाड़ियों का पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ चयन हेतु संबंधित राज्य सरकारों के अनुमोदन से उन्मुक्त चयन प्रक्रियाओं के लिए एशियन गेम्स 2023 धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरुष वॉलीबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक एवं ओलंपिक एजुकेटर झारखंड के डॉ० जयदीप सरकार को छत्तीसगढ़ एवं कर्णाटक राज्यों में पर्यवेक्षक व चयनकर्ता के रूप में नामित किया गया है.
कर्णाटक एवं छत्तीसगढ़ राज्यों में क्रमशः दिनांक 16 एवं 21 दिसंबर 2025 को उन्मुक्त चयन प्रक्रियाएं आयोजित होगी. यह जानकारी प्राप्त होते ही देश सहित विभिन्न राज्य के खेल एवं वॉलीबॉल जगत के शुभचिंतकों में खुशी की लहर है एवं लगातार बधाईयां दी जा रही हैं.