रांची : खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में पांच दिवसीय चौथी राष्ट्रीय रोलर रोड स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रतियोगिता प्रातः 5 बजे शुरू किया गया. जिसमें विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया.
छोटे- छोटे बच्चे और बच्चियां आकर्षण का केन्द्र
प्रतियोगिता में आकर्षण का केन्द्र प्रतियोगिता में भाग ले रहे छोटे- छोटे बच्चे और बच्चियों हैं. आज के रेस का शुभारंभ सुमित शर्मा सचिव रोलर स्केटिंग असोसिएशन ऑफ झारखंड ने किया. इस आयोजन में भाग ले रहे प्रतिभागियों के परिजनों ने आयोजकों की सराहना की एवं इस तरह के आयोजन और रहने खाने व्यवस्था पर प्रसन्ता जाहिर किया.
सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया
कल शाम में हुई प्रतियोगिता एवं आज के सफल प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. दूसरे दिन की प्रतिस्पर्धाएं में दो गोल्ड के साथ सर्वाधिक मेडल बिहार के प्रतिभागियों का दबदबा कायम रहा.