राँची : कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आगामी 21 से 24 अक्टूबर तक देहरादून में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड टीम आज रवाना हो गई. इस 17 सदस्यीय दल का नेतृत्व टीम कोच शिहान सुनील किस्पोट्टा करेंगे. टीम में 8 महिला तथा 9 पुरुष कराटे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आयु तथा भार वर्ग की कुमिते तथा काता की व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.
चयनित खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं: शशीकांत कुमार यादव, श्रेष्ठ कुमार, कुमार उज्जवल निहाल, अमरीश कुमार सिंह, अक्षय कांत, संदीप कुमार, अमन राज, अनीश यादव, मनीष कुमार, आदित्य राज पदमनभा, आरती टोप्पो, रितिका तिग्गा, दीपशिखा तिग्गा, देवंती कुमारी, निशा मंडल, कुमार आदित्य तथा काजल कुमारी.