राँची : बंगीय सांस्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय सेक्टर-2 धुर्वा रांची के शारीरिक शिक्षा शिक्षक अजय झा को नेशनल गेम्स गोवा -2023 के अंतर्गत मलखंब प्रतियोगिता को सफल संचालन के लिए झारखंड से एकमात्र तकनीकी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. श्री झा झारखंड राज्य के सभी कोटि के विधालय में वरीय शारीरिक शिक्षा शिक्षक हैं जो नियमित रूप से बत्तीस वषों से विधालय में शिक्षण कार्य के अलावा मलखंब ,खो-खो, कबड्डी, आत्या-पात्या,योग, स्क्वाश, क्रिकेट, फुटबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन खेल में व्यक्तिगत निःशुल्क प्रशिक्षण देकर हजारों खिलाड़ी को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किए हैं.
मलखंब प्रतियोगिता 26 से 28 अक्टूबर गोवा में आयोजित
नेशनल गेम्स गोवा में मलखंब प्रतियोगिता 26 से 28 अक्टूबर 2023 तक कैम्पल खेल गांव, पणजी, गोवा में आयोजित की जाएगी. श्री झा को 24 अक्टूबर को रिपोर्ट करना है. श्री झा झारखंड के पहले तकनीकी अधिकारी हैं जिन्हें लगातार दो बार खेलों इंडिया यूथ गेम्स (पंचकूला, हरियाणा/ उज्जैन, मध्यप्रदेश, नेशनल गेम्स (अहमदाबाद, गुजरात), विश्व मलखंब चैम्पियनशिप (भूटान) में अहम् भूमिका निभा चुके हैं एवं वर्तमान में गोवा नेशनल गेम्स में तकनीकी अधिकारी के रूप में कार्य करने के लिए 23 अक्टूबर को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से शाम छह बजे गोवा के लिए प्रस्थान करेंगे.
श्री झा झारखंड में मलखंब खेल के संस्थापक, पूर्व महासचिव, मलखंब फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं वर्तमान में झारखंड राज्य मलखंब एसोसिएशन के महासचिव के रूप में दायित्व निर्वाह कर रहे हैं. श्री झा झारखंड राज्य के सभी जिलों में ग्रामीण, प्रखंड, जिला स्तर पर लगातार मलखंब खेल के तहत पोल मलखंब,रोप मलखंब, हैंगिंग मलखंब, पिरामिड पर खिलाड़ी अपना अदभुत प्रदर्शन कर राज्य/राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्थान प्राप्त कर लगातार क्वालीफाई कर रहे हैं.
इन्होंने दी बधाई
श्री झा को नेशनल गेम्स गोवा में मलखंब खेल को सफल संचालन के लिए तकनीकी अधिकारी नियुक्त किए जाने पर विधालय सचिव सजल बनर्जी, कल्याण सचिव मौनी पोद्दार, बीएसपी के अध्यक्ष सुकृत भट्टाचार्य, महासचिव विकास कुमार राय, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ नन्दी, विधालय की प्रधानाध्यापिका मंजू रानी डे, राज्य मलखंब संघ के अध्यक्ष जगदीश सिंह ‘जग्गू, आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन, अखिलेश्वर उपाध्याय, चन्द्र कान्त लाल, चंद्रदेव सिंह, अमरेन्द्र दत्त द्विवेदी , गौरी शंकर यादव एवं कई गणमान्य लोगों ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
इस राष्ट्रीय महाकुंभ में 16 राज्यों के दो सौ पुरुष -महिला खिलाड़ियों सहित 50 प्रशिक्षक, टीम प्रबंधक एवं 50 राष्ट्रीय/अंतराष्ट्रीय निर्णायकों को बुलाया गया है.